Ranchi : पारस हॉस्पिटल परिसर में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद हुआ है. सोमवार की सुबह धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित पारस हॉस्पिटल परिसर में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें –गिरीडीह : बिचाली में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है. वह धुर्वा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें –आज से LPG सिलेंडर के लिए देने होंगे 50 रूपये ज्यादा
सुबह स्थानीय लोगों ने देखा शव
सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पारस हॉस्पिटल परिसर में एक युवक का शव पेड़ से लटकते हुए देखा. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और और मामले की छानबीन में जुट गई.प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
इसे भी पढ़ें –दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध, पी चिदंबरम ने कहा, एक टूलकिट चीनी घुसपैठ से भी खतरनाक हो गया है
घर में विवाद होने युवक निकला था बाहर
बताया जा रहा है कि मृतक युवक आकाश का रविवार की रात में घर से मां से झगड़ा होने के बाद घर से निकल गया था. और साथ में बहन का दुपट्टा लेकर चला गया था. इसी सोमवार की सुबह पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें –रेलवे प्लेटफार्म टिकट हुआ महंगा, अब देने होंगे 30 रूपये