New Delhi: केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स का मंहगाई भत्ता इस साल नहीं बढ़ाया जायेगा,लेकिन सरकार ने अगले साल जुलाई में बढ़ोतरी करने पर विचार कर सकती है.कोरोना संकट के कारण सरकार ने जुलाई 2021 तक मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया था. वित्त मंत्रालय ने एक आदेश में कहा था कि सरकार ने यह फैसला लिया था कि 1 जनवरी 2020 से केंद्र सरकार के पेंशनर्स और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मंहगाई राहत के लिए देय मंहगाई भत्ते की एक्स्ट्रा किस्त का पेमेंट नहीं किया जाएगा.
फैसले से कर्मचारियों और पेंशनर्स पर असर
व्यय विभाग ने कहा है कि 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से मंहगाई भत्ता की बढ़ोतरी और अतिरिक्त किस्त का पेमेंट नहीं किया जाएगा. DNA में छपी खबर के अनुसार, सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स पर इसका असर पड़ेगा.कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सरकारी खजानें पर पड़े विपरित प्रभाव के चलते इस साल बढ़ोतरी नहीं की गई है. सरकार अब मंहगाई भत्ते पर कर्मचारी और पेंशनर्स को जून 2021 के बाद ही राहत दे सकती है.