Ranchi: ओरमांझी के हरचंडा गांव की बुजुर्ग महिला ललिता उरांव की मौत के बाद सैकड़ों आदिवासियों ने ओरमांझी थाने का घेराव किया. लोगों ने बताया कि गोतिया में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन पर धारा 144 लागू था. इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत पर काम करना शुरू कर दिया. पहला पक्ष विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने जमकर मारपीट की. तेज धार हथियार से बुजुर्ग महिला पर हमला किया. इससे ललिता के सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसका रिम्स चल रहा था. इलाज के दौरान बीती रात महिला की मौत हो गई. इसकी परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो गुस्साये लोग थाना पहुंचे. लोगों ने थाना परिसर को घेर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें – विवादास्पद प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा की मां का किसानों को बंदूक से धमकाते वीडियो वायरल
[wpse_comments_template]