Ranchi : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने पूर्व मंत्री समरेश सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. झारखंड से एक दिग्गज नेता हमलोगों के बीच से चले गए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दें. राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि समरेश सिंह को झारखंड के दिग्गज नेता के रूप में जाना जाता था. हमलोगों ने उन्हें खो दिया, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.

इन्होंने व्यक्त की संवेदना
समरेश सिंह के निधन पर पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राधाकृष्ण किशोर, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह, लक्ष्मण यादव, हरदेव साहू, मदन यादव, अजय चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें – प्रभु की आराधना के साथ मनायी गयी बेथेसदा दिवस की 170वीं वर्षगांठ


