Search

लातेहार में मौत का कूपः जमींदोज हुए 4 मनरेगा मजदूर, एक की मौत, देखें वीडियो

Latehar:  मनरेगा कूप निर्माण में लगे मजदूर शिवम सिंह उम्र 38 वर्ष की मौत हो गई. इलाके में कूप जमींदोज होने की यह पहली दुर्घटना नहीं है. इससे पूर्व भी मई 2019 में इसी तरह की दुर्घटना मनिका थाना क्षेत्र स्थित बरवैया पंचायत के चामा गांव में हुई थी. इस घटना में मनरेगा के तहत खोदे जा रहे कूप के धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. प्रशासन इस तरह की अनहोनी से निपटने में विफल रहा और बार फिर कूप धंसने से एक मनरेगा मजदूर शिवम सिंह की जान चली गई. देखें वीडियो

तीन घायल मजदूरों को इलाज के लिए भेजा गया

इस घटना में चार मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक मनरेगा मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-पुरुलिया">https://lagatar.in/case-filed-against-nishikant-dubeys-wife-anamika-under-6-sections-including-420/19198/">पुरुलिया

रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा को नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक करार दिया

कैसे हुई घटना

 दरअसल जान्हो गांव के परसही स्कूल के पास मनरेगा कूप के निर्माण का कार्य किया जा रहा था. कूप ब्रमदेव सिंह के नाम पर स्वीकृत है. जिसमें 14 मजदूर सुबह काम के लिए पहुंचे थे. पांच मजदूर कूप में उतरे थे. अचानक कुएं के ऊपरी सिरे से एक ओर से मिट्टी का बड़ा ढेर भरभरा कर अंदर गिर गया. जबतक कूप में दबे मजदूरों को गांव वालों ने निकाला तबतक एक मजदूर की जान जा चुकी थी. इस घटना में तीन मजदूर बुरी तरह से घायल थे. जिन्हे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया.

मृतक अपने घर में था अकेला कमाने वाला

मृतक मजदूर शिवम सिंह के परिवार में पत्नी सुनीता देवी, पुत्र उपेंद्र सिंह उम्र 6 वर्ष ,पुत्री आरती कुमारी उम्र 5 वर्ष, पुत्र सत्येंद्र सिंह उम्र 3 वर्ष एवं विशाल सिंह उम्र 2 वर्ष है. परिवार में शिवम सिंह अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. इसे भी पढ़ें- कृषि">https://lagatar.in/the-first-meeting-of-the-supreme-court-committee-made-on-agriculture-laws-on-21-january/19263/">कृषि

कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बनायी कमेटी की पहली बैठक 21 जनवरी को  

मई 2019 में भी हो चुकी है इस तरह की घटना

लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया पंचायत के चामा गांव में मनरेगा के तहत खोदे जा रहे कूप धंसने से तीन मजदूर की मौत कुएं के अंदर दबकर हो गई थी. बरैवया पंचायत के चामागांव में पूरन सिंह के खेत में मनरेगा के तहत कूप खोदा जा रहा थाण् मजदूर जसवंत सिंह, दामोदर उरांव और नंदेव सिंह कुएं के अंदर मिट्टी काट रहे थे. दोपहर बाद अचानक कुएं के ऊपरी सिरे से एक ओर से मिट्टी का बड़ा ढेर भरभरा कर अंदर गिर गया जिसमें तीनों मजदूरों की दबकर मौत हो गई.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp