Search

झारखंड के नये प्रतीक चिन्ह को लेकर छिड़ी बहस, प्राचीन काल में पाये जाते थे सफेद हाथी

Sonia Jasmin Ranchi: झारखंड में हाथी को राजकीय पशु का दर्जा प्राप्त है. देश के चुनिंदा गज अभयारण्य में से एक दलमा गज आश्रयणी झारखंड में ही है. झारखंड के नये प्रतीक चिन्ह में यहां की सांस्कृतिक धरोहर के साथ सफेद हाथी को शामिल किया गया है. प्रतीक चिन्ह में सफेद रंग के हाथी को लेकर एक नयी बहस-चर्चा शुरू हो गयी है. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सफेद हाथी को सिर्फ समृद्धि के प्रतीक के रूप में बताया है. लेकिन झारखंड पर लिखने वाले कुछ लेखकों के अनुसार प्राचीन काल में यहां सफेद हाथी पाये जाते थे. इसे भी पढ़ें: रांची:">https://lagatar.in/ranchi-young-man-did-a-high-voltage-drama-by-climbing-on-the-roof-jumped-off-roof-after-one-and-a-half-hours/19391/">रांची:

छत पर चढ़कर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, डेढ़ घंटे के बाद छत से लगाई छलांग

चेरो राज्य में था श्यामचंद्र नाम का सफेद हाथी

झारखंड की ‘समरगाथा’ पुस्तक के लेखक व सांसद शैलेंद्र महतो ने अपनी पुस्तक में इसका उल्लेख किया है. पुस्तक की पृष्ठ संख्या 41 में मोहम्मद यादगार की तारीख-ए-शेरशाही का हवाला देते हुए लिखा है कि शेरशाह ने झारखंड के चेरो राजा महारता का श्यामचंद्र नामक सफेद हाथी को हथियाने के लिए सेना का एक अभियान दल भेजा था. हाथी तो सिर्फ बहाना था और उस हाथी के बहाने झारखंड की टोह लेना शेरशाह का एकमात्र उद्देश्य था. 6 अप्रैल 1538 को शेरशाह ने रोहतास को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद झारखंड में आक्रमण का द्वार खुल गया. इसे भी पढ़ें: Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-co-anil-kumar-suspended-in-jumar-river-encroachment-case-ci-and-revenue-staff-will-be-also-punished/19366/">Lagatar

Impact: जुमार नदी अतिक्रमण मामले में सीओ अनिल कुमार निलंबित, सीआई और राजस्व कर्मचारी भी नपे

मुंडा साम्राज्य के सेनापति के पास भी था सफेद हाथी

दर्शनशास्त्री- लेखक सह संत जेवियर्स कॉलेज मास कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष संतोष किड़ो ने अपनी पुस्तक “लाइफ एंड टाइम जयपाल सिंह मुंडा” पुस्तक में लिखा है कि मुंडाओं के राजा रिसा के समय सफेद हाथी था. रिसा मुंडा के सेनापति सुतिया मुंडा इसी सफेद हाथी में झारखंड घूमता था. इसे भी पढ़ें: बालाकोट">https://lagatar.in/mumbai-police-preparing-for-fir-on-arnab-regarding-balakot-chats-police-is-seeking-legal-advice/19383/">बालाकोट

चैट्स को लेकर अर्नब पर FIR की तैयारी में मुंबई पुलिस! पुलिस ले रही कानूनी सलाह

सफेद हाथी था या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. मैंने शेरशाह के अभियान दल जो सफेद हाथी को माध्यम बना कर चेरो राजा के समय झारखंड भेजा गया था, इसकी बात अपनी पुस्तक में कही है.

-शैलेंद्र महतो, पूर्व सांसद सह लेखक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/shailendra.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp