Adityapur: आदित्यपुर के देबू दास हत्याकांड के 48 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं, लेकिन अब तक सरायकेला पुलिस प्रशासन के हाथ खाली हैं. जबकि इस हत्याकांड को चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए एसपी सरायकेला आनंद प्रकाश ने जल्द हत्यारे तक पहुंचने का दावा किया था. एसपी ने एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में चार थानेदार आदित्यपुर के आलोक दुबे, गम्हरिया के राजीव कुमार, आरआईटी के मो. तंजील खान और कांड्रा प्रभारी राजन सिंह की टीम बनाई है. बावजूद इसके हत्यारों की टोह लेने में पुलिस अब तक नाकामयाब रही है और 48 घंटे बाद भी नतीजा शून्य है.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर: JBVNL की बिजली कटौती से हर कोई परेशान, इंजीनियर ने कहा दो दिन में हालात सुधरने के आसार
शहर से बाहर भी छापेमारी, जल्द सकारात्मक रिजल्ट मिलने की उम्मीद
आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के मोबाइल की सीडीआर निकाल कर उनसे अंतिम बार औऱ ज्यादा बातचीत करने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं अब तक पुलिस ने दो शातिर हिस्ट्रीशीटर सन्नी सिंह और सुमित शर्मा को 48 घंटे हिरासत में रखकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि सीडीआर में कुछ ऐसे लोगों का नाम आया है जो मृतक के ज्यादा संपर्क में थे लेकिन फिलहाल वे लोग अभी शहर से बाहर हैं, जिनके लिये हमलोग शहर से बाहर भी छापेमारी कर रहे हैं. जल्द सकारात्मक रिजल्ट मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: टेल्को क्षेत्र में घूम रहे लकड़बग्घे से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने की मांग
[wpdiscuz-feedback id=”8vfaooueyo” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]