Patna : सोमवार को बिहार के सीएम के पद पर नीतीश कुमार ने सातवीं बार शपथ ली. नीतीश मंत्रिमंडल में सुशील कुमार मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. मोदी ने डिप्टी सीएम नहीं बनाये जाने पर एक दिन पहले ही कहा था कि आरएसएस और बीजेपी ने उन्हें 40 सालों में काफी कुछ दिया है. कम से कम कार्यकर्ता होने का पद उनसे कोई नहीं छीन सकता है.
इसे पढ़ें…झारखंड में जल्द खुलेगी पहली ओपेन यूनिवर्सिटी, अगले सत्र से नामांकन की उम्मीद
इसे लेकर अब नीतीश कुमार ने भी बड़ी बात कही है. सोमवार को ही सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार ने सवाल के जवाब में कहा कि सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया, यह बीजेपी का फैसला था. सुशील मोदी को बीजेपी से पूछना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि हम सुशील मोदी को मिस करेंगे. बता दें कि अब तक नीतीश कुमार के साथ सुशील मोदी को डिप्टी सीएम थे. नीतीश कुमार तो सीएम बन गये, लेकिन सुशील मोदी को कुर्सी नहीं मिली. नीतीश कुमार लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के सीएम बने हैं. समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के बिहार चुनाव के लिए प्रभारी रहे देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद रहे.
इसे देखें…