Search

रक्षा मंत्री का ऐलान : पैंगोंग झील पर हुआ समझौता,अप्रैल से स्थिती पहले जैसी

NewDelhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जानकारी दी है कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति सामान्य हो रही है. चीनी सैनिक पैंगोग झील के उत्तरी व दक्षिणी किनारे से पीछे लौट रही है. दोनों देश के सेना के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में इस बात पर सहमति बनी है. हमें शांति से मिल बैठ कर समस्याओं का हल निकालना है. राजनाथ सिंह ने संसद में बताया कि पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी टट पर दोनों सेनाएं फॉरवर्ड सैनिकों को पीछे करेंगे. चीन की सेना उत्तरी तट पर फिंगर 8 के पूर्व जायेगी और भारतीय सेना फिंगर 3 के पास स्थित मेजर धान सिंह थापा पोस्ट पर रहेगी. दोनों देश की सेना जब पीछे लौट जायेगी, तब दोबारा इसपर बातचीत शुरु की जायेगी. इसे भी पढ़ें - गर्व">https://lagatar.in/be-proud-that-democracy-is-a-beautiful-thing-so-you-are-a-proud-spectator-of-its-end/26089/">गर्व

कीजिए कि लोकतंत्र यदि सुंदर चीज है तो आप इसके खात्मे के गर्वीले दर्शक हैं  

सेना और डिप्लोमेटिक लेवल पर हुई है बातचीत - राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कई क्षेत्रों को चिन्हित कर हमारी सेनाएं वहां मौजूद हैं. सेना और डिप्लोमेटिक लेवल पर हमारी बातचीत हुई है. जिसमें तीन सिद्धांतों पर सहमति बनी है. पहली यह कि एलएसी को दोनों देश की सेनाएं मानें. दूसरी यह कि किसी भी स्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास न किया जाये और पूर्व में हुए सभी समझौतों का पालन किया जाये.

अपैल से लागू होगी पहले वाली स्थिती - राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने संसद में ये भी स्पष्ट किया कि भारत-चीन ने दोनों ओर से कुछ तय हुआ है. जिसमें दोनों ने मिलकर तय किया है कि अप्रैल 2020 से पहले जैसा ही स्थिती वहां लागू किया जायेगा. साथ ही बताया कि  जो निर्माण कार्य अब तक हुआ है, उसे हटा लिया जायेगा. और जिन जवानों ने देश के लिए अपनी जान गंवाई है. वैसे जवानों को देश हमेशा सलाम करता रहेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा पूरा देश की संप्रभुता के मुद्दे पर साथ मिलकर खड़ा है. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/agitators-of-country-parasites-have-become-one-then-there-will-be-danger-bell-for-the-government/26076/">देश

के आंदोलनजीवी यानी परजीवी एक हो गये, तो सरकार के लिये खतरे की घंटी होगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp