Sahebganj: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन रविवार को जिले के बरहेट प्रखंड में एक रैली को संबोधित किये. वहां हेमंत ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए ‘सामंती ताकतों’ के खिलाफ ‘विद्रोह’ का एलान किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन-इंडिया, देश भर से भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा. हूल दिवस के मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी रिहाई के बाद भाजपा के खेमे में घबराहट है. भाजपा नेता एक बार फिर उनके खिलाफ ‘साजिश’ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिहाई के बाद पहली बार वे अपने घर से बाहर निकले हैं. यह सभी के लिए प्रेरणा का दिन है. वहीं हेमंत ने दशकों पहले ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संथाल विद्रोह का जिक्र करते हुए कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ जैसा विद्रोह हुआ, उसी तर्ज पर हम न केवल झारखंड वासियों बल्कि पूरे देश से सामंती ताकतों को खदेड़ने के लिए ‘हूल विद्रोह’ की घोषणा करते हैं. कहा कि यह दिन अंग्रेजों के खिलाफ 1855 के संथाल विद्रोह का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें – कल से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63 में मिलेगी सजा
[wpse_comments_template]