NewDelhi : दिल्ली की केजरीवाल सरकार की शराब नीति के लपेटे में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और विधायक के कविता भी आ गयी हैं. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जांच को लेकर कुछ दस्तावेज बुधवार को अदालत में पेश किये हैं जिनमें के कविता का नाम भी शामिल है. हालांकि के कविता ने ED के आरोपों को नकारते हुए इसे भाजपा द्वारा सुनियोजित हमला करार दिया है.

Telangana | PM Modi can put us behind the bars, but we will still be working for the people & expose the failures of the BJP. TRS govt is running smoothly in Telangana. We have exposed their conspiracy to topple state govt & Telangana’s people have witnessed it: TRS MLC K Kavitha pic.twitter.com/l9cmUMaBun
— ANI (@ANI) December 1, 2022
इसे भी पढ़ें : जनता महंगाई से त्रस्त, प्रधानमंत्री वसूली में मस्त, राहुल ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला
ईडी सीबीआई रणनीति तेलंगाना में काम नहीं करेगी
विधायक के कविता ने इस मामले में हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनावी राज्यों में मोदी से पहले ईडी का आना आम बात हो गयी है. लेकिन आपकी(पीएम मोदी) ईडी सीबीआई रणनीति यहां तेलंगाना में काम नहीं करेगी. के कविता ने कहा कि चाहे तो मुझे जेल में डाल दें. मैं डरने वाली नहीं हूं. हम इस ही तरह भाजपा को बेनकाब करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड : आरोपी आफताब पूनावाला की नार्को जांच की गयी
केसीआर की बेटी के कविता साउथ ग्रुप की एक प्रमुख सदस्य थीं
जान लें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कारोबारी अमित अरोड़ा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. उनके बयानों का हवाला देते हुए केंद्रीय एजेंसी ED ने दावा किया कि केसीआर की बेटी के कविता साउथ ग्रुप की एक प्रमुख सदस्य थीं.

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि के कविता ने एक अन्य गिरफ्तार किये गये बिजनेसमैन विजय नायर के जरिए से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के नेताओं को कम से कम 100 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने कहा है कि गिरफ्तार अमित अरोड़ा ने अपने बयानों में इसका खुलासा किया है.

