Ranchi : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर झारखंड के नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आने लगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल जी के दुष्प्रचार को सिरे से खारिज कर भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया, इसके लिए मैं जनता जनार्दन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.