Ranchi: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर अल्बर्ट एक्का चौक में “अधिकार दो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सर्वधर्म के संगठनों ने मानव श्रंखला प्रदर्शन के रूप में आयोजित की. मौके पर मांगों भरी तख्तियों के साथ मौजूद लोगों ने अधिकार दो के नारे लगाए. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि अल्पसंख्यकों की बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का आभाव क्यों हैं ? अल्पसंख्यकों के बस्तियों में गुणात्मक-तकनीकी-प्रोफेशनल शिक्षा का केंद्र खोला जाना चाहिए. इसके साथ ही पीएचसी,स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ ही सरकारी स्कीमों का भी प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की स्थिति पर जस्टिस राजेंद्र की सिफारिशों को लागू किया जाना जाहिए. उन्होंने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी अल्पसंख्यकों की बस्तियों में हॉस्पिटल नहीं हैं. इसके साथ ही अल्पसंख्यक मोबलिंचिंग के शिकार हो रहे हैं. झारखंड में अल्पसंख्यक आयोग का गठन होना चाहिए जिससे कि अल्पसंख्यकों पर हो रहे अपराध कम हो सके.
इसे भी देखें …
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण, पहले दिन दी गई भाजपा के इतिहास की जानकारी
प्रदर्शन के दौराम ये रहे शामिल
इस कार्यक्रम में ज्योति सिंह मथारू, प्रोफेसर हरबिंदर बीर सिंह,रंजीत सिंह,अमरजीत सिंह,महेंद्र सिंह,परमजीत सिंह चाना,डॉ असलम परवेज़,प्रभाकर तिर्की,फ़ादर महेंद्र पीटर तिग्गा, प्रकाश विप्लव,रतन तिर्की, प्रफुल्ल लिंडा,मंज़र इमाम,एस.अली,नेहाल अहमद,औरेन्जेब खान,सोएब अंसारी,काज़ल भट्टाचार्य,पिकलु चटर्जी,रुलदा सिंह,अजय जैन, संजय जैन पाटनी, प्रमोद जैन,सुरेश जैन,चेतन जैन,गोल्डी जग्गी,प्रीत पाल सिंह,जयदीप चड्डा, राजू तिवाना,प्रीतम सिंह,मास्टर चरण जीत सिंह, रंजीत सिंह,गगन मकड़,भाई भरपूर सिंह,ग्रन्थि बकसीस सिंह,हरमीत सिंह टिंकू,परमजीत सिंह टिंकू,नदीम खान,बब्बर,नवाब चिश्ती आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- WhatsApp के इस नए फीचर से बदलेगा बहुत कुछ, आप भी जानें