Ranchi: मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता,ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 5 नवंबर को किसान विरोधी कानून एवं बिजली के निजीकरण ,मजदूर विरोधी कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी चक्का जाम के दौरान झारखंड में सांकेतिक चक्काजाम, धरना प्रदर्शन और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में किया जाएगा. इसके साथ ही राज्यपाल को मांग पत्र भी सौंपा किया जायेगा. श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार किसान विरोधी, केंद्र सरकार मजदूर विरोधी रवैया अपना रही है ,तालाबंदी के बहाने राष्ट्रीय संपदा को मोदी की सरकार बेच रही है ,रेलवे स्टेशनों हवाई अड्डा सार्वजनिक संस्थानों को लगातार बेचा जा रहा है ,किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं , केंद्र की सरकार किसानों को धोखा दे रही है और कह रही है कि किसानों की आमदनी दोगुना करेंगे. आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू चुके हैं , लोगों की क्रय क्षमता समाप्त हो चुकी है, लोगों को रोजगार नहीं मिल रही है , देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है, लेकिन सरकार किसान मजदूर विरोधी रवैया को अपनाते हुए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी है. इसीलिए देश के किसान, किसान फेडरेशन , किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लगातार आंदोलनरत रहे हैं, इसी कड़ी में 5 नवंबर को राष्ट्रव्यापी चक्का जाम धरना, प्रदर्शन,पुतला दहन आंदोलन पूरे झारखंड में किया जाएगा .