Deoghar : जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र के बेहराबरन में बम फेंकने आये दो अपराधियों में से एक की मौत हो गई है. वहीं एक अपराधी गंभीर रुप से घायल हो गया है. जबकि 13 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग बम ब्वास्ट में घायल हो गये हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना में शामिल दोनों अपराधी बिहार के बांका जिले के चन्दन प्रखंड के धोबनी गांव के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें – शुभम संदेश पड़ताल : मंदा नहीं पड़ा है मरीजों से वसूली का गोरखधंधा
अपराधियों ने दो बम फेंका
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि बम फेंकने के बाद दोनों अपराधी बाइक से भागने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और दोनों अपराधी गिर गये. तब तक बम ब्लास्ट हो चुका था. ब्लास्ट में एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रमेश यादव लीलाबरण अपनी राशन दुकान बंद करके घर पहुंचने वाले थे. उसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने दुकान पर बम फेंक दिया. जब बम की आवाज सुनकर उनके परिजन घर से बाहर निकले तो अपराधियों ने एक और बम फेंक दिया. इस घटना में रमेश का बेटा चंदन कुमार, भाई दिनेश यादव और 13 वर्षीय भतीजा अमन कुमार घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग में घट सकती है धनबाद अग्निकांड से भी बड़ी घटना
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने घायल अपराधी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अपराधी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट सदर अस्पताल पहुंचे और इलाजरत अपराधी का बयान दर्ज किया जा रहा है. उसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें – बजट में सभी को संतुष्ट करने का किया गया प्रयास : प्रो. हरीश्वर दयाल

