Deoghar : देवघर एम्स में जनजातीय स्वास्थ्य पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा 6 मई को हवाई मार्ग से देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर स्थानीय विधायक नारायण दास समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. अर्जुन मुंडा सम्मेलन के मुख्य अतिथि हैं. सम्मेलन में एनिमिया के बढ़ते खतरे और राष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने पर मंथन किया जा रहा है. जनजातीय समाज के स्वास्थ्य एवं उनकी जीवन शैली पर शोध कर रहे बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत अन्य राज्यों के 50 से ज्यादा विशेषज्ञ सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : देवघर: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
Leave a Reply