Deoghar: बीटीटी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सिविल सर्जन कार्यालय कैंपस में सोमवार से शुरू हो गया. बीटीटी प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हमलोगों का चयन 10 वर्ष पहले स्थानीय प्रखंड कार्यालय से किया गया था. राज्य सामुदायिक कोषांग के निर्देशानुसार जिला से कराया गया था. ऐसे में हम बीटीटी को अप्रेजल के बहाने मनमाने तरीके से एबीसी ग्रेडिंग कर बीटीटी पद से हटाया जा रहा है. कहा कि दूसरे जिले में ट्रांसफर की प्रक्रिया भी की जा रही है. सी ग्रेड में आए बीटीटी को कार्य मुक्त कर दिया गया है. ऐसे में हम सभी बीटीटी अनिश्चितकालीन धरना के माध्यम से मांग करते हैं कि सभी बीटीटी को स्थानीय प्रखंड जिला में ही रहने का निर्देश दिया जाए. सभी बीटीटी को सरकार के द्वारा प्रत्येक माह केवल ₹8000 का मानदेय दिया जा रहा है. यह किसी भी तरह से सही नहीं है. बीटीटी अभिषेक ठाकुर के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना का नेतृत्व किया जा रहा है. धरना कार्यक्रम में डिंपल कुमारी, सुमन झा, राजीव कुमार तिवारी, चंद्रकांत यादव और सुमन समेती कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें-देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-12-cyber-criminals-arrested-46-thousand-and-a-half-rupees-and-several-sims-recovered/17906/">देवघर:
12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, साढ़े 46 हजार रुपये और कई सिम बरामद
देवघर: सदर अस्पताल में बीटीटी का अनिश्चितकालीन धरना आरंभ

Leave a Comment