Deoghar : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने का विरोध कांग्रेसियों ने 25 मार्च को पार्टी कार्यालय के सामने धरना देकर किया. धरना में बैठे पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने बांहों पर काला बिल्ला बांध रखे थे. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी पर कार्रवाई लोकतंत्र के खिलाफ सत्य को दबाने का प्रयास है. उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म करने में केंद्र सरकार व लोकसभा अध्यक्ष ने जितनी तत्परता दिखाई है उतनी देश की तरक्की में दिखाई होती तो आज देश खुशहाल होता. देश के युवा बेरोजगार हैं, महंगाई चरम पर है. इन समस्याओं को हल करने में केंद्र सरकार फिसड्डी साबित हो रही है. कांग्रेसी पूरी ताकत के साथ कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. राहुल का संघर्ष रंग लाएगा.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष शंकर ने कहा कि षडयंत्र के तहत राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म की गई है. धऱना देने वालों में अजय कुमार, रवि केसरी, राजेंद्र दास, नागेश्वर सिंह, दिनेश कुमार मंडल, सुखदेव दुबे, मकसूद आलम, उपेंद्र प्रसाद राय, मुन्नी हेंब्रम, गणेश दास, अनंत मिश्रा, विजय नाथ मिश्रा, बृजभूषण राम, राघवेंद्र झा, संजीव चौधरी समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

यह भी पढ़ें : देवघर : लखराज जमीन के हस्तांतरण व निबंधन को लेकर जारी अनशन पर डीसी ने रखा पक्ष


