
Deoghar : जिला खनन पदाधिकारी ने पुलिस के सहयोग से जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघड़िया पहाड़ में 15 सितंबर को सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध गिट्टी लदे चार ट्रकों को जब्त किया. वाहन चालकों के पास कागजात व खनन चालान नहीं थे. चारों ट्रकों को जब्त कर जसीडीह थाने के हवाले किया गया. जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने सभी ट्रक चालकों पर जसीडीह थाने में माइंस एंड मिनरल एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कराया है. ट्रक नंबर जेएच-15U 7728, बीआर- 52G8090, बीआर-42G3428, बीआर- 21G8981 के मालिकों को आरोपी बनाया गया है. जिला खनन पदाधिकारी को ट्रकों से अवैध गिट्टी दिघड़िया पहाड़ के रास्ते अवैध बिहार ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें : देवघर : डकाय दुबे बाबा मंदिर में हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, पांच अरेस्ट