Deoghar : बाबा मंदिर प्रांगण स्थित तारा मंदिर के समीप सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर की अगुवाई में गवाली पूजा का आयोजन किया गया. पूजा में श्रद्धालुओं ने धूप अर्पित किया. पंडा धर्मरक्षीणी सभा विश्वकल्याण कल्याण की कामना से मां काली की पूजा की. परंपरानुसार अग्नि प्रज्वलित कर सरदार पंडा गुलाम नंदू झा एवं सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने विशेष पूजा की. महामंत्री ने बताया कि यह पूजा विश्व कल्याण के साथ-साथ बदलते मौसम में संक्रमण रोगों से बचाव के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें : देवघर : सहियाओं पर मरीज को बहलाकर निजी अस्पताल भेजने का आरोप
[wpse_comments_template]