Deoghar : देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के प्रोफेसर कॉलोनी में 11 अप्रैल को शीतला मंदिर में धूमधाम से गवाली पूजा का आयोजन किया गया. पूजा में प्रोफेसर कॉलोनी इलाके के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा था. विधि विधान से मां की पूजा की गई. प्रसाद के रूप में फल व फूल चढ़ाया गया. पूजा के बाद भक्तों ने माथा टेक कर मंगल कामना की. कई श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर पाठे की बलि चढ़ाई. बता दें कि गवाली पूजा में मां शीतला की पूजा की जाती है. मंदिर में मां शीतला की ही प्रतिमा स्थापित है.
यह भी पढ़ें : देवघर : जमीन विवाद में दो सगे भाइयों ने भाई की हत्या की
Leave a Reply