Deoghar : जिले में कार्यरत हवलदार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. हवलदार की पहचान सुमन कुमार रुंडा के रूप में हुई है. वहीं मृतक मूल रूप से रांची का रहने वाला बताया जा रहा है. हवलदार की मौत कैसे हुई इस बात की खुलासा नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा, यूपी चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हवलदार की हुई मौत
बताया जा रहा है कि हवलदार की तबीयत खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हवलदार की तबीयत कई दिनों से खराब थी. लेकिन मंगलवार को स्थिति खराब होने के बाद अस्पताल लाया गया था.
इसे भी पढ़ें –शूजित रचित ‘सरदार उधम सिंह’ देशभक्ति पर बनी फिल्मों के लिए मिसाल है
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा
हवलदार की मौत की सूचना अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही डीएसपी, एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. डीएसपी ने यह भी बताया कि पुलिस हवलदार की मौत के कारणों की पड़ताल कर रही हैं. साथ ही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार से सौंप दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें –फेल लर्निंग लाइसेंस की स्लॉट की बुकिंग बंद, नहीं बन रहा लाइसेंस, इधर ट्रैफिक पुलिस वसूल रही जुर्माना
