Deoghar: जब नेतागण उद्घाटन करते हैं तो काफी तामझाम होता है. आयोजन किया जाता है. वादे किये जाते हैं. इससे लोगों की उम्मीदें जगती हैं. लगता है कि आनेवाले दिनों में समस्या का समाधान हो जायेगा. लेकिन कई बार निर्माण होने के बाद भी काम नहीं हो पाता है. लोग इंतजार ही करते रह जाते हैं. मामला जसीडीह वार्ड नंबर 6 से जुड़ा है. दरअसल तत्कालीन सांसद निशिकांत दुबे एवं वर्तमान विधायक की पहल पर इस जलमीनार को बनाया गया था. कहा गया था कि इससे लोगों की जल समस्या दूर होगी. लेकिन अभी तक यह चालू ही नहीं हो पाया. काफी समय से यह जलमीनार बेकार अवस्था में पड़ा है. यह तस्वीर सरकारी सिस्टम की नाकामी का जीता जागता उदाहरण है. इसे भी देखें- जलमीनार की इस बदहाल स्थिति का जवाब किसी के पास नहीं है. लोगों का कहना है कि यहां रह रहे लोगों की प्यास दम तोड़ती हैंडपंप के सहारे बुझती है. गर्मी के दस्तक देते ही असलियत सामने आ जाती है. इस खराब पड़े जलमीनार को देखकर लोगों का दर्द उभर जाता है. जलमीनार बनकर तैयार जरूर हुआ है, लेकिन पानी की एक बूंद नल की टोटीओं में अभी तक नहीं पहुंची है. इलाके में पाइप का काम भी शुरू हुआ लेकिन लोगों को पानी का इंतजार है. सभी दावे फिसड्डी साबित हो रहे हैं. नेताओं के झूठे वादे किस कदर लोगों को गुमराह कर रहे हैं इस खबर से प्रतीत होता है. लोगों को अब भी जल मिलने का इंतजार है. इसे भी पढ़ें-छात्रवृत्ति">https://lagatar.in/scholarship-forgery-confirmation-of-disturbances-in-latehar-too-action-will-be-taken-against-officer-and-employee/19710/">छात्रवृत्ति
फर्जीवाड़ाः लातेहार में भी हुई गड़बड़ी की पुष्टि, अधिकारी व कर्मचारी पर होगी कार्रवाई
देवघर: चालू होने के इंतजार में है जलमीनार, लोगों को प्यास बुझाने की चिंता

Leave a Comment