Deoghar : चोरी, जुआ, डकैती, रेल डकैती से संबंधित कई मामलों में वांछित अपराधी लालो मियां को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से 35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के कुरैवा जंगल के पास से लालो मियां को गिरफ़्तार किया गया.

नशे के कारोबार में जुड़ा लालो मियां
एसडीपीओ पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लालो मियां चोरी, जुआ और डकैती के साथ-साथ इन दिनों व्यापक पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबार चला रहा है. कोलकाता से ब्राउन शुगर लाकर वो देवघर सहित झारखंड के कई ज़िलों में सप्लाई करता है. पुलिस ने इसे बिक्री करते हुए रंगेहाथों दबोचा है. एसडीपीओ ने बताया कि लालो मियां के पास से बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत ए
क लाख रूपये से अधिक है. पुलिस कार्रवाई पूरी करते हुए से जेल भेज़ दिया है.
पेशेवर क्रिमिनल है लालो, खा चुका है जेल की हवा
मूलतः जामताड़ा जिला के करमाटांड़ का रहने वाला लालो मियां पेशेवर क्रिमिनल है. चोरी, लूट, डकैती, जुआ के कई मामलों में वो पहले भी जेल की हवा खा चुका है. ऐसे ही कई आपराधिक मामलों में वो फ़रार चल रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

यह भी पढ़ें : देवघर : पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
