Deoghar: पिछले कुछ समय से पारा शिक्षक धरना प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में लगे हैं. इसी क्रम में आज पारा शिक्षकों ने वर्तमान सरकार के खिलाफ वेतनमान और अस्थाईकरण को लेकर धरना दिया. सारवां के हाई स्कूल के मैदान में हजारों की तादाद में पारा शिक्षक जुटे. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो इससे भी बड़े आंदोलन पर हमलोग जा सकते हैं. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख इस मामले पर धरना स्थल पर पहुंचे. इस संबंध में पारा शिक्षकों से बात की. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि आपलोगों की जो भी मांगे हैं, वह पूरी की जाएंगी. हमारी तरफ से यह कोशिश की जाएगी, कि आपकी मांगों पर ध्यान दिया जाय. इसे भी देखें- वहीं इस पर पारा शिक्षकों ने अपनी बात रखी. उन्होने कहा कि अगर इनके द्वारा दिए गए आश्वासनों को 10 फरवरी तक पूरी नहीं की जाती है तो हम मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे. पूरे झारखंड के पारा शिक्षक इस आंदोलन में हमारे साथ रहेंगे. उनका तेवर बताने के लिए काफी है ति आनेवाले दिनों में यह आंदोलन और तेज होगा. इसे भी पढ़ें- 14वें">https://lagatar.in/strike-on-the-39th-day-of-14th-finance-employees-union-employee-hec-main-gate-remained-closed-for-the-second-day/20559/">14वें
वित्त कर्मचारी संघ के कर्मचारियों का 39वें दिन धरना जारी, दूसरे दिन भी एचईसी का मुख्य गेट रहा बंद
देवघर: पारा शिक्षकों ने वेतनमान को लेकर दिया धरना, मिला आश्वासन

Leave a Comment