Deoghar: रविवार को राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर का उद्घाटन किया. इस भवन का 2.50 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए लोगों की सेवा करते हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची- स्वास्थ्य सचिव पर कार्रवाई की मांग को लेकर गोलबंद हुए राज्य भर के डॉक्टर्स
कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा हमेशा रहेगी याद
मंत्री बादल पत्रलेख ने इस अवसर पर कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों की मांग पर अस्पताल का निर्माण करवाया गया है. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने के बाद चार पंचायत के हजारों ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब यहां के ग्रामीणों को सारवां और देवघर नहीं जाना पड़ेगा. मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कहा कभी इसकी शिकायत नहीं मिले कि स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में नियमित रूप से योगदान दें. मंत्री ने सोमवार से ही ओपीडी शुरु करने का निर्देश दिया.
इसे भी देखें-