Deoghar: देवघर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार को 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान में लगी थी.
देखें वीडियो-
5 एटीएम कार्ड बरामद
देवघर मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने कहा कि इनके पास से पुलिस ने 27 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, 97 सिम, 5 पासबुक, 4 चेकबुक, 1 बाइक और 7 हजार रुपये नगद बरामद किया. गिरफ्तार दो बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई थानों में साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं. सभी गिरफ्तार अपराधी साइबर क्राइम में शातिर हैं.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है
कैशबैक का ऑफर देकर लोगों को फंसाते थे
पुलिस ने कहा कि साइबर अपराधी लोगों को upi, e wallet और कैशबैक का ऑफर देकर लोगों को फंसाते थे. वे बैंक प्रतिनिधि बनकर लोगों को झांसे में लेते थे. उनसे पिन की जानकारी लेकर पैसे उड़ा लेते थे. फिलहाल पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके गैंग में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में लगी है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में 19 फीसदी हुआ बोनस, अधिकतम 76,400 रुपए मिलेंगे
[wpse_comments_template]