Deoghar : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से 24 मार्च से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की देवघर जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मधुपुर एसडीओ सौरव कुमार भुवानियां ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इसके तहत 500 गज की परिधि में भीड़ लगाने, हथियार आदि लेकर चलने, लाउडस्पीकर आदि बजाने पर रोक रहेगी. मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगी. वहीं इंटरमीडिएट (साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट) की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेगी. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 01:05 बजे तक, जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे तक ली जाएगी. एसडीओ ने सभी केंद्राधीक्षकों को आदेश का पालन कराने को कहा है.
यह भी पढ़ें: देवघर : कृषि विज्ञान केंद्र में की जा रही काले गेहूं की खेती
Leave a Reply