Search

देवघर: नावाडीह में आरओबी निर्माण से टूटेगा घर, लोगों को मुआवजे का इंतजार

Deoghar: देवघर के रोहिणी नावाडीह के लोगों को आरओबी विभाग के तरफ से घर तोड़ने को लेकर अल्टीमेटम दिया गया है. बता दें कि शंकरपुर जसीडीह स्टेशन के बीच क्रॉसिंग संख्या 27 पर पुल का निर्माण होना है. आरओबी के तरफ द्वारा नावाडीह के तकरीबन 6 से 7 लोगों की जमीन का अधिग्रहण हुआ है. नावाडीह के लोगों का कहना है कि पुरखों द्वारा बनाये गये घर में 1936 से ही निवास कर रहे हैं, तो किस आधार पर बिना सूचना दिए हमलोगों का घर तोड़ा जाएगा. इसे भी देखें- बताया जाता है कि नावाडीह मौजा खाता संख्या 16, प्लॉट नंबर 524 पर कुल 26 डिसमिल जमीन आरओबी द्वारा लिया जाना है. इसमें इन सभी लोगों के घरों को तोड़ने का आदेश दिया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्हें कुछ भी मुआवजा नहीं मिला है और ना ही अन्य जगहों पर बसाया गया है. इसे भी देखें- देवघर जिला के तत्कालीन उपायुक्त राहुल सिन्हा के समय इन लोगों की मांगों पर मुहर लगाया गया था. कहा गया था कि जो भी आप की जमीन आरओबी निर्माण में जाएगी उसका मुआवजा या फिर जमीन कहीं अन्य जगहों पर दे दी जाएगी. तो सवाल उठता है कि फिर किस आधार पर वर्तमान प्रशासन और सरकार इनकी मांगों को ठुकरा रही है. अब इन सभी लोगों के घरों को तोड़ने की कवायद प्रशासनिक महकमे से शुरू हो जाएगी. इसे लेकर लोग सशंकित हैं. इसे भी पढ़ें-देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-dissatisfaction-with-btt-over-transfer-preparations-for-indefinite-strike/18042/">देवघर:

ट्रांसफर को लेकर बीटीटी में असंतोष, अनिश्चितकालीन धरना की तैयारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp