Deoghar : केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन देवघर में पोस्टल डिपार्टमेंट के कामकाज पर व्यापक असर पड़ा है. पोस्ट ऑफिस में कामकाज पूरी तरह ठप है. हड़ताल में शामिल ऑल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन का कहना है कि हड़ताल का आह्वान सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण सहित अन्य सरकारी फैसलों के विरोध में किया गया है. यूनियन ने पोस्टल डिपार्टमेंट में कर्मियों की संख्या बढ़ाने और पुरानी पेंशन नीति फिर से लागू करने की मांग की है. हड़ताल को बैकिंग सेक्टर ने भी समर्थन दिया है.
यह भी पढें : देवघर की शिवगंगा हुई मैली, सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति
[wpse_comments_template]