Advertisement

श्वेता सिंह मामले में बोकारो उपायुक्त ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी

Ranchi: बोकारो के उपायुक्त जाधव विजया नारयण राव ने विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ मिली शिकायत की प्रारंभिक जांच कर अपनी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है.  उपायुक्त को मिली शिकायत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से श्वेता सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव में नामाकन के समय दायर शपथ पत्र में गलत सूचना देने का आरोप लगाया गया था. शिकायत में श्वेता सिंह के पास एक से अधिक पैन (PAN) नंबर और वोटर आइडी कार्ड होने का आरोप लगाया गया था. 
मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान पाया गया कि श्वेता सिंह के पास दो पैन नंबर है. एक पैन रामगढ़ और दूसरा गुड़गांव से जारी किया गया है. पैन नंबर-CWTPS5392A रामगढ़ से और CECPS8218E गुड़गांव से जारी किया गया है.
गुड़गांव से जारी किये गये पैन से रिटर्न दायर नहीं किया गया है. रामगढ़ से जारी किये गये पैन से रिटर्न दायर किया जाता है. उपायुक्त को मिली शिकायत में कहा गया था कि श्वेता सिंह पर सरकारी बकाया होने का बावजूद बकाया नहीं होने की गलत जानकारी दी गयी है.  मामले की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि श्वेता सिंह को बोकारो स्टील सिटी में एक क्वार्टर आवंटित किया गया है. इसके किराया और बिजली बिल मद का 45 हजार रुपये से अधिक का बकाया है. लेकिन श्वेता सिंह ने नामांकन के समय दायर शपथ पत्र में सरकार या सरकारी संस्था का बकाया नहीं होने की उल्लेख किया है.  उपायुक्त ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के निर्देश के आलोक में अपनी जांच रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है.