Koderma: कोविड के लगातार फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तैयार है. कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि कोविड के मरीजों को बेहतर उपचार जिले में ही मिल सके. प्रशासन जिले में अधिक से अधिक बेड की उपलब्धता के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में उपायुक्त रमेश घोलप ने कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के अस्पताल का निरीक्षण किया. जिसमें उपायुक्त के साथ चीफ इंजीनियर और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अस्पातल में साफ सफाई के साथ अन्य कार्यों से जुड़े निर्देश दिए.
कोविड से जंग के लिए निर्देश
कोविड से जंग में आवश्यकता पड़ने पर इस अस्पताल के उपयोग पर चर्चा की गई. अस्पताल चलाने के लिए जरुरी संसाधन जैसे बेड, ऑक्सीजन, पाइपलाइन, सिलिंडर आदि सीएसआर मद से तथा मानव संसाधन जैसे चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, सफाईकर्मी आदि भी बाह्यस्रोत से रखकर उपलब्ध कराने की बात की. सीएसआर से उक्त कोविड अस्पताल शुरू करने हेतु सीएसआर की जिला स्तरीय समिति में निर्णय लेकर भेजने का आग्रह चीफ इंजीनियर ने किया है. उसे तुरंत भेजा जायेगा. पूर्व में सीएसआर मद से दो एडवांस लाइफ सपोर्ट के साथ दो अत्याधुनिक एम्बुलेंस जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए लिखा है.
सावधानी में ही समझदारी है
होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित लोगों के लिए भी मेडिकल कीट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश केटीपीएस की सीएसआर टीम को दिये. मौके पर उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. इसके रफ्तार को रोकने के लिए हम सबको मिलकर सतर्क एवं संयमित रहने की जरुरत है. मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन जरुर करें. साथ ही अपने हाथों को लगातार धोते रहें. अगर किसी भी प्रकार की सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरुर संपर्क करें. इस मौके पर चीफ इंजीनियर बांझेडीह प्लांट, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय यादव, अंचल अधिकारी रामरतन वर्णवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नम्रता व अन्य मौजूद थे.