Search

विवादों में रहने के बाद भी Netflix पर रिलीज हो रही हैं ये दो फिल्में

LagatarDesk: आज का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. Netflix की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ रहा है. बॉक्स ऑफिस पर अभिनेत्री ऋचा चड्डा की फिल्म ‘Madam Chief Minister’ रिलीज हो रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘The White Tiger’ Netflix पर रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्में पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही थीं. इसे भी पढ़ें: रिकॉर्ड">https://lagatar.in/budget-session-of-parliament-will-start-from-29-january-all-mps-will-have-corona-test/19850/">रिकॉर्ड

हाई के बाद गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 124 अंक टूटा कुछ दिनों से फिल्म ‘Madam Chief Minister’ को लेकर कई विवाद देखने को मिल रहे हैं. फिल्म में दलित समुदाय को दिखाने के अंदाज से लेकर कहानी तक, कई ऐसे पहलू हैं जिस पर बहस शुरू हो गयी है. [caption id="attachment_19896" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/chief-minister.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> क्या तांडव जैसा हाल होगा ‘Madam Chief Minister’ का[/caption]

क्या तांडव जैसा हाल होगा ‘Madam Chief Minister’ का

फिल्म की लीड एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी दी गयी है. यहां तक यह भी कहा है कि अगर कोई इस अभिनेत्री की जीभ काट दे तो उसे सम्मानित किया जायेगा. तमाम विवादों के बीच आज ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना तो लाजमी है कि क्या इस फिल्म का भी तांडव जैसा हाल होने वाला है? इसे भी पढ़ें: BiggBoss:">https://lagatar.in/biggboss-rakhi-gets-a-gift-nikki-becomes-vikass-headache/19864/">BiggBoss:

Rakhi को मिला तोहफा, Nikki बनी Vikas के सिर का दर्द

ऋचा की `मैडम चीफ मिनिस्टर`

इस फिल्म में ऋचा एक दलित लड़की का किरदार निभा रही हैं. जो बाद में राज्य की चीफ मिनिस्टर बनती है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म पर सवाल उठ रहे थे. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से भी जोड़ा जा रहा था. हालांकि मेकर्स ने दावा किया कि इस फिल्म का मायावती से कोई संबंध नहीं है. फिल्म को लेकर ऋचा को लगातार धमकियां मिलती रही है. इसे भी पढ़ें: गणतंत्र">https://lagatar.in/the-rehearsal-of-the-parade-on-republic-day-begins/19853/">गणतंत्र

दिवस के दिन होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास शुरु  

‘The White Tiger’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखेंगे राजकुमार

प्रियंका चोपड़ा स्टारर The White Tiger आज Netflix पर रिलीज होने वाली है. हॉलीवुड निर्माता-निर्देशक John Hurt ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि फिल्म वाइट टाइगर जिस किताब पर आधारित है वह किताब अरविंद अडिगा नाम के लेखक की है. प्रियंका ने इस फिल्म के सभी राइट्स ले लिए हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और अन्य कलाकार हैं. यह फिल्म अरविंद अडिगा की पुस्तक ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित है. [caption id="attachment_19897" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/priyanka-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> यह फिल्म अरविंद अडिगा की पुस्तक ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित है[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp