गैरीसन इंजीनियर व कैशियर के ठिकानों में छापेमारी के दौरान सीबीआई को मिली डायरी
Ranchi : सीबीआई ने गैरीसन इंजीनियर और कैशियर के ठिकानों पर तलाशी के दौरान एक डायरी बरामद की है, जिसमें मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) में कमीशनखोरी में शामिल लोगों के नाम दर्ज हैं. इस डायरी के आधार पर सीबीआई कमीशनखोरी के मामले में आगे की जांच करेगी.
गिरफ्तार इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में दूसरी प्राथमिकी दर्ज होने की उम्मीद है.
बता दें कि सीबीआई ने 19 अप्रैल की शाम गैरीसन इंजीनियर साहिल रातु सरिया को उसके कार्यालय से रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम उसके नामकुम स्थित घर पर छापेमारी करने पहुंची. हालांकि पहले काफी देर तक सीबीआई के अधिकारियों को असहयोग का सामना करना पड़ा.
काफी देर बाद सीबीआई ने छापेमारी शुरू की. लेकिन सीबीआई को असहयोग करने और छापेमारी के बीच के समय में उसके घर के लोगों ने नकद और अन्य सामान को इधर-उधर छिपा दिया था. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने इंजीनियर के घर के गैराज से नकद राशि जब्त की थी.
इंजीनियर और कैशियर के ठिकानों की तलाशी के दौरान सीबीआई को एक डायरी मिली है. इसमें ठेकेदारों से कमीशन के तौर पर वसूली गयी राशि और उसके हिस्सेदारों के नाम दर्ज हैं.
इंजीनियर के घर से मिले तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मद्देनजर सीबीआई जल्द उसके खिलाफ जल्द ही एक और प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. दूसरी प्राथमिकी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में दर्ज किये जाने की संभावना है.