Search

लॉकडाउन के बाद खुले पहाड़ी बाबा दरबार में श्रद्धालुओं ने की खुलकर दान, चार महीने में दानपात्र से निकला साढ़े 9 लाख

Ranchi: रांची के प्राचीन पहाड़ी बाबा के दरबार में लॉकडाउन के बाद श्रद्धालुओं ने खुल कर दान किया है. लॉकडाउन के बाद बाबा का दरबार श्रद्धालुओं के लिए अक्टूबर 2020 में खुला था. हर रोज तीन हजार के करीब श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका. उन्होंने कोरोना संक्रमण से मुक्ति और देश की खुशहाली के साथ अपने परिवार के सुख और समृद्धि की कामना की. इस दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में चढ़ावा भी चढ़ाया. महज 4 महीने में ही पहाड़ी मंदिर समिति को 9,12,910 रुपए प्राप्त हुए.

मंदिर में मिले दान राशि की गणना

मंदिर का पट खुलते ही करीब 4 महीने में साढे पांच लाख श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. देश ही नहीं बल्कि सिंगापुर और नेपाल के श्रद्धालु भी बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. दान राशि में नेपाल के 10 रुपए का नोट और सिंगापुर का 20 सेंट भी मिला है. इसे भी देखें-

सिक्के से ज्यादा नोट का भक्तों ने किया दान

पहाड़ी मंदिर के विभिन्न जगहों में 22 दानपात्र लगाए गए हैं. दानपात्र में तीन लाख 57 हजार 400 रुपए का सिक्का और पांच लाख 55 हजार पांच सौ दस रुपए का नोट दान में मिला. [caption id="attachment_20593" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/219.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> नेपाल की मुद्रा[/caption]

22 दानपात्र के राशि की गिनती

बाजार समिति के सचिव सह कोषाध्यक्ष रांची पहाड़ी मंदिर अभिषेक अनांद ने कहा कि आज मंदिर में लगे 22 दानपात्र को समिति के सदस्य अनांद गाड़ोदिया, मदन पारीक, नितेश लोहिया, मुकेश कुमार, राजीव रश्मिकांत, सुशील लाल, संदीप कुमार और अन्य लोगों के बीच खोला गया. इसमें 9 लाख 12 हजार 910 रुपया दान के रूप में मंदिर को प्राप्त हुआ है. इसमें भारतीय मुद्रा के साथ सिंगापुर और नेपाल के भक्तों ने भी दान किया है. वहीं लॉक डाउन के दौरान मंदिर के बाहर लगे दानपात्र में भी भक्तों ने दान दिया है. इसे भी पढ़ें-14वें">https://lagatar.in/strike-on-the-39th-day-of-14th-finance-employees-union-employee-hec-main-gate-remained-closed-for-the-second-day/20559/">14वें

वित्त कर्मचारी संघ के कर्मचारियों का 39वें दिन धरना जारी, दूसरे दिन भी एचईसी का मुख्य गेट रहा बंद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp