Ranchi :डीजीपी एमवी राव ने पुलिस मुख्यालय में अपराधिक घटनाओं और नक्सली गतिविधि पर रोक लगाने को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने सभी जिले के एसएसपी,एसपी, कमाडेंट और सभी रेंज के डीआइजी के साथ समीक्षा बैठक की. डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य में महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराध, नशे में मारपीट, हत्या, आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और नक्सली घटनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गयी.
महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर कार्रवाई करने का निर्देश
बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी जिले के एसएसपी, एसपी को राज्य में महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अत्याचारों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने राज्य के सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और डीआइजी को एक वाट्सएप्प नंबर जारी करने का निर्देश दिया. जिसमें महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा उनके साथ किसी प्रकार की उत्पीड़न के संबंध में तत्काल सूचित किया जा सके. जिससे शिकायत पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई की जा सके.
डीजीपी ने निष्पक्ष पुलिसिंग करने के विशेष निर्देश भी दिये
डीजीपी एमवी राव ने नक्सल और आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर उनपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर से सूचना आधारित कारगर कार्रवाई करने, नक्सलियों को मदद पहुंचाने वाले सिस्टम पर प्रहार करने, के अलावा सुनियोजित रणनीति अपनाने और नक्सली घटनाओंकी मॉनिटरिंग सहित माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों से सख्ती से निपटने और बिना किसी भेद-भाव और दबाव के निष्पक्ष पुलिसिंग करने के विशेष निर्देश भी दिये.