Ranchi : राज्य की कानून व्यवस्था पर डीजीपी एमवी राव सख्त नजर आ रहे है. डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर सभी जिले के एसपी एसएसपी के द्वारा नक्सल, अपराधिक गिरोह, महिला अत्याचार और अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रही है. इस अभियान के दौरान झारखंड पुलिस को सफलता भी मिल रही है. बता दें कि झारखंड में नक्सली संगठन और संगठित अपराधिक गिरोह के खिलाफ झारखंड पुलिस की कार्रवाई लगातार.. जारी है. इस दौरान कई अपराधिक गैंग पर झारखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई भी की है. इसके अलावा डीजीपी के निर्देश पर महिला संबंधित अत्याचार रोकने के लिए सभी जिले के एसपी के द्वारा व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. और अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए राज्य के सभी जिलों में डीजीपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़े – 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली में धमाके की थी तैयारी
डीजीपी के निर्देश पर शिकायत के लिए सभी जिलों में व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है
महिला और लड़कियों के साथ हो रहे यौन अत्याचार के मामलों में शिकायत के लिए डीजीपी एमवी राव के आदेश पर सभी जिलों के एसपी, एसएसपी ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इसके अलावा बीजेपी ने सभी जिले के एसपी, एसएसपी को निर्देश दिया है कि महिला व बच्चियों की संदेहास्पद मौत के मामले में जिले के एसपी को घटनास्थल पर जाकर खुद जांच करनी होगी. एसपी ऐसे मामलों में न केवल खुद घटनास्थल पर जायेंगे, बल्कि इसके बाद केस का सुपरविजन भी उन्हें ही करना होगा. केस में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर इसकी जिम्मेदारी भी एसपी की होगी.
डीजीपी ने कहा कि महिला एवं बच्चियों के साथ हुए बलात्कार के मामलों में संबंधित जिला के एसपी ही तत्काल संज्ञान लेकर स्वयं घटना की जांच करेंगे तथा स्वयं पूरी जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. इससे थाना स्तर पर किसी प्रकार के लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. इसके अलावा राज्य के 300 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह निर्भया फंड से बनाया जायेगा.
इसे भी पढ़े – युवक की हत्या कर अपराधियों ने तालाब में फेंका शव
आमलोगों से डीजीपी की अपील अवैध हथियार के बारे में जानकारी दें
झारखंड में अवैध हथियार और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. अवैध हथियार पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है. अवैध हथियार के बल पर अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में झारखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी एमवी राव ने आम लोगों से अपील की है कि वे अवैध हथियार के बारे में सीधे उन्हें जानकारी दें, जिसके बाद उनके स्तर से कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी के अनुसार आमलोग अपराधियों के साथ-साथ हथियार तस्करों, अवैध हथियार बनाने से जुड़े अड्डों की जानकारी दें, इसके लिए डीजीपी ने अपने निजी मोबाईल नंबर भी जारी किया है.
डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताय़ा कि राज्य पुलिस अवैध हथियार और अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है, इसके लिए राज्यभर में जहां कहीं भी हथियार की डील, उनके निर्माण की जानकारी मिले, आमलोग इसे पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं. डीजीपी एमवी राव ने लिखा है कि जो भी हथियार तस्कर, उसके खरीददार और निर्माण करने वाले की जानकारी देगा, पुलिस उसे पूरी सुरक्षा देगी. डीजीपी ने ट्वीट में लिखा है कि सूचना देने वालों को सुरक्षा देने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.
इसे भी पढ़े – शर्मनाक: 11 साल की नाबालिग से की अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार
नशा के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पूरे राज्य में चल रहा है अभियान
नशा के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक सितंबर से राज्य के सभी 24 जिलों में अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अभी बंद नहीं होगा बल्कि आगे भी जारी रहेगा. पूरे अभियान पर डीजीपी के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों की टीम पैनी नजर रख रही है. इन सबके बीच डीजीपी एमवी राव नशा के अवैध कारोबारियों व इनके खिलाफ कार्रवाई में कोताही बरतने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिख रहे. यह आगे भी जारी रहेगा.वहीं अब गुप्त सूचना पर पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में बनायी गयी विशेष धावा दल संबंधित जिला के एसपी या किसी अन्य अधिकारियों को बताये सीधे उनके क्षेत्र में छापेमारी करेगी.
राज्य पुलिस के द्वारा अभियान चलाये जाने के बाद यदि किसी इलाके में अवैध शराब का निर्माण या ड्रग्स की बिक्री होगी तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय थानेदारों की होगी.़
इसे भी पढ़े – मानवता फिर हुई शर्मसार: क्षत-विक्षत स्थिति में मिला नवजात का शव, कुत्तों ने शव को पहुंचाया नुकसान