Bhubaneswar : पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों(DGP-IGP) का तीन दिवसीय वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन आज शुक्रवार से ओड़िशा के भुवनेश्वर में शुरू हो गया. गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. जानकारी के अनुसार सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर, खालिस्तान समर्थक तत्वों, साइबर अपराध, एआई से उत्पन्न चुनौतियों और ड्रोन से उत्पन्न खतरों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. खबर है कि पीएम मोदी इस सम्मेलम में शिरकत करेंगे. उद्घाटन गृह मंत्री करेंगे, NSA अजीत डोभाल Yr सम्मेलन में शामिल हुए हैं.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah attends the three-day DGP/IGP Conference in Bhubaneswar, Odisha. NSA Ajit Doval also attends the event. pic.twitter.com/4bOxPHwnTO
— ANI (@ANI) November 29, 2024
#WATCH | Odisha: National Security Adviser, Ajit Doval arrives at Bhubaneswar to attend the DGP-IGP conference that will be held here from November 29 to December 1. pic.twitter.com/Y4EeyRYNZG
— ANI (@ANI) November 29, 2024
प्रधानमंत्री मोदी 29 नवंबर की रात को भुवनेश्वर पहुंचेंगे
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 29 नवंबर की रात को भुवनेश्वर पहुंचेंगे. वे एक दिसंबर तक ओडिशा में रहेंगे कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और एसपीजी के प्रमुख भी शामिल हो रहे हैं, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीजीपी और आईजीपी रैंक के लगभग 250 अधिकारी सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. साथ ही 200 से अधिक अधिकारी टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम ले भाग लेंगे.
भुवनेश्वर के कई इलाके नो-फ्लाई जोन घोषित
सम्मेलन को लेकर भुवनेश्वर के कई इलाके नो-फ्लाई जोन घोषित किये गये हैं. आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय आईजीपी-डीजीपी सम्मेलन के दौरान बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीपीआईए) क्षेत्र, राजभवन, लोक सेवा भवन, आईपीएस मेस और इन स्थानों के बीच का रास्ता नो-फ्लाइंग जोन रहेगा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान सहित राज्य पुलिस की 38 प्लाटून जमीनी सुरक्षा में तैनात रहेंगी