Ranchi : डीजीपी एमवी राव ने मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला का दौरा किया. इस दौरान डीजीपी एमवी राव ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जाकर नक्सल विरोधी अभियान का जायजा लिया. और नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने की रणनीति बनायी. इस दौरान डीजीपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनोहरपुर के दीघा में जाकर नक्सल विरोधी अभियान का जायजा लिया और कैंप की स्थितियों को भी देखा.
आला अधिकारियों के साथ डीजीपी ने की बैठक
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करने के दौरान डीजीपी ने सिंहभूम रेंज के पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का समीक्षा भी की.
साथ ही उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने की रणनीति भी बनायी. इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नये पुलिस कैंप की स्थापना की भी बात कही. डीजीपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने पर भी जोर दिया.
डीजीपी एमवी राव के इस दौरे के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में एंटी नक्सल ऑपरेशन एक बार फिर तेज होगा. और माओवादियों के खिलाफ एक नई जंग की शुरुआत हो सकती है.