Ranchi : अपराध खात्मे को लेकर डीजीपी एमवी राव सख्त नजर आ रहे हैं. डीजीपी ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर लोगों से सहयोग मांगा है. गौरतलब है की डीजीपी ने #illegalfirearms और #crushcriminals कैंपेन की शुरुआत की है. इसके लिए उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से अपना व्हाट्सएप नंबर जारी कर लोगों से हथियार लेकर घूमने वाले अपराधियों की जानकारी देने की मांग की है.
Sustained and resolute campaign to weed out #illegalfirearms and #crushcriminals is planned. Please share information about criminals using firearms. Also on manufacturing and sale of firearms. On my WhatsApp 9431106363. Informer’s safety is @JharkhandPolice responsibility. ?
— Mandava V Rao (@MVRaoIPS) November 12, 2020
डीजीपी ने व्हाट्सएप नंबर 9431106363 नंबर जारी कर कहा है कि अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ योजना बनाई गई है. हथियार का उपयोग करने वालों के खिलाफ नंबर पर व्हाट्सएप पर जानकारी दें. इसके अलावा हथियार बनाने वाले औऱ बेचने वालों के खिलाफ भी शिकायत करें. सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा. साथ ही झारखंड पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगी.
अवैध शराब और जुआ रोकने को लेकर राज्यभर में चल रहा है अभियान
राज्यभर में अवैध शराब और जुआ रोकने के लिए अभियान चल रहा है. डीजीपी एमवी राव ने राज्य भर के एसपी को आदेश दिया है कि वे थानावार अवैध शराब और जुआ के अड्डे के खिलाफ अभियान चलाये. डीजीपी ने अपने आदेश में कहा था कि उन्हें सूचना मिली है कि राज्य में भारी संख्या में आए प्रवासी मजदूर अवैध शराब के अड्डों पर जा रहे हैं, साथ ही कई जगहों पर जुआ के अड्डों पर जाने की सूचना भी उन्हें मिली है. ऐसे में पुलिस इन गतिवधियों को लेकर अभियान चलाये, वरना आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था की समस्याएं उत्पन हो सकती हैं.
डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को भेजे संदेश में कहा है कि वे अपने अधीन के थानेदारों को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दें. तय समय सीमा के अंदर अगर इलाके में अवैध शराब व जुआ अड्डों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और जिन इलाकों में आगे अवैध शराब की बरामदगी हुई, वहां थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.