Dhanbad : धनबाद (Dhanbad). नगर निगम द्वारा कोहिनूर मैदान में बनाए गए वेंडिंग जोन की दुकानों के आवंटन का काम बुधवार 19 अप्रैल को पूरा हो गया. बाबूडीह विवाह भवन में 234 आवेदकों में से 192 का चयन किया गया. हालांकि आवंटन को लेकर कुछ दुकानदारो ने विरोध भी किया. उनका कहना था कि जब दुकान सभी लोगों को देना ही नहीं था तो आवेदन क्यों जमा कराया गया. निगम के अधिकारियों ने ठगने का काम किया है. कुछ दुकानदारों का कहना था कि उन्होंने आवेदन दिया था, वे फुटपाथ पर दुकान भी लगाते हैं. निगम की टीम जांच भी कर चुकी है, उसके बाद भी उनका नाम लिस्ट में नहीं है. उनके साथ धोखा हुआ है. कहा इस लॉटरी का विरोध करते हैं हालांकि बाद में विधायक और अपर नगर आयुक्त के समझाने पर दुकानदार शांत हो गए. मौके पर विधायक राज सिन्हा, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, कंचन मदौलिया, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, नगर मिशन प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह, सुमित विवेक तिग्गा, नगर प्रबंधक रणधीर वर्मा सहित टीवीसी मेंबर मौजूद थे.
सभी के लिए बनेगा वेडिंग जोन
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार फुटपाथ दुकानदारों को लेकर गंभीर है. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शहरी स्ट्रीट वेंडर्स सहायता (SUSV) कार्यक्रम के तहत कोहिनूर मैदान, कोर्ट मोड़ स्थित वेंडिंग जोन में लॉटरी के जरिये बिक्रय स्थल का आवंटन किया गया. इनमें जिनको दुकानें नहीं मिली हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. शहर में जमीन की तलाश की जा रही है. जमीन उपलब्ध होते ही वेडिंग जोन का निर्माण शुरू कराया जाएगा. सभी फुटपाथ दुकानदारो को दुकान उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन जिनको दुकान मिल गई है, उनसे अपील है कि वे उसी जगह पर दुकान लगाएं, सड़क पर दुबारा नहीं आएं. इससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
वेटिंग लिस्ट वालों को फिर मिलेगा मौका
अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने कहा कि वेडिंग जोन की दुकान के लिए कुल 299 आवेदन आए थे. उनमें 235 कीफाइनल सूची तैयार की गई थी. आज 192 लोगों को दुकान आवंटित किया गया है. एक सप्ताह के अंदर चयनित लोगों को दुकान सौंप दिया जाएगा. यह व्यवस्था बिल्कुल निःशुल्क है. लेकिन मेंटेनस चार्ज के रूप में हर माह प्रत्येक दुकानदार को 500 रुपये वेडिंग कमेटी के पास जमा करना होगा. कमेटी वेडिंग जोन की साफ सफाई, बिजली व मेंटनेंस का काम देखेगी. उन्होंने कहा कि जिन 43 लोगों का नाम लॉटरी में नहीं आया है,उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें फिर मौका दिया जाएगा.
खुद नहीं चलाएं दुकान तो आवंटन होगा रद्द
आवंटित दुकान खुद से संचालित नहीं करने या किसी अन्य कारणवश दुकान नहीं खोलने पर आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे लोगों की स्क्रूटनी के बाद वेटिंग लिस्ट वालों को मौका मिलेगा. जिनका लिस्ट में नाम नहीं जोड़ा गया है, वे पूरे कागजात लेकर निगम आएं, उनका भी समाधान होगा. दो तीन स्थानों पर जमीन देखी गई है. जल्द ही नए वेडिंग जोन के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू होगी.
Leave a Reply