Baghmara : बाघमारा थाना क्षेत्र की डुमरा हॉस्पिल कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी अशोक कुमार श्रीवास्तव के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की देर रात नकद 31 हजार रुपए सहित सात लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. अशोक कुमार चुनाव ड्यूटी में गए हुए हैं. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई .आशोक कुमार के पुत्र सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पापा चुनाव ड्यूटी पर गए हैं और घर के बाकी सदस्य धनबाद स्थित आवास मे रह रहे हैं. शनिवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद वह आवास पहुंचा, तो घर के अंदर के कमरों का ताला टूटा हुआ था. बेडरूम मे रखे दोनों अलमीरा का ताला तोड़कर चोर नकद 31 हजार रुपए व जेवरात ले गए हैं. सोने की दो चेन, झुमका दो सेट, अंगूठी दो पिस, सोने का गला का पूरा सेट, चांदी की 5 जोड़ी पायल सहित करीब सात लाख रुपए के जेवरात चोर ले गए हैं.
कतरास में अवैध कोयला लदे 6 ट्रक जब्त, वाहन मालिक पर केस दर्ज
Dhanbad : खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार की देर रात कतरास थाना क्षेत्र के काको चौक के समीप औचक जांच अभियान चलाकर अवैध कोयला लदे छह ट्रकों को पकडा. ट्रक चालक कोयला से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद कोयला व ट्रकों को जब्त कर कतरास थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि जब्त सभी ट्रकों के मालिक के खिलाफ कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने बताया कि कोयला लोड ट्रक बोकारो से आ रहे थे.
अवैध लॉटरी व सट्टेबाजी के कारोबार के संदेह पर भाजपा नेता के आवास पर छापा
Barora : बरोरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात माथाबांध निवासी भाजपा नेता पप्पू चौहान के आवास पर छापेमारी की. पुलिस की यह कार्रवाई अवैध लॉटरी व आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी के संदेह में की गई. थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हर कमरे को खंगाला, लेकिन कोई कुछ बरमदगी नहीं हुई. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
Leave a Reply