Jharia : झरिया व आसपास की करीब पांच लाख की आबादी पेयजल संकट झेल रही है. अनियमित जलापूर्ति जनता त्रस्त है. दो से चार दिनों के बाद अगर जलापूर्ति की जाती भी है, तो वो पानी पीने लायक नहीं रहता. घरों में कीचड़ युक्त काला पानी पहुंच रहा है. मकर संक्रांति जैसे पर्व भी लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिला. कोयरीबांध सतमोड़वा स्थित सार्वजनिक नल से भी कीचड़ युक्त पानी निकल रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि झमाडा इन दिनों ऐसे ही पानी की सप्लाई कर रहा है.
झरिया में वैसे ही पानी की किल्लत रहती है. ऊपर से गंदा पानी, लोग करें तो क्या करें. झरिया नागरिक संघ के प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 2 महीने से क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. झमाडा से लेकर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने झमाडा से स्वच्छ जलापूर्ति करने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्रालय ने बोर्ड व बीसीसीएल से मांगा जवाब
इस नगर आयुक्त के रहते ऐसे ही कस्ट जनता को भुगतना पड़ेगा कोई काम का नही है