Baliapur : बलियापुर (Baliapur) गोशाला ओपी क्षेत्र के आर्य समाज प्रांगण के पास मंगलवार 29 नवंबर की सुबह सीमेंट लदे ट्रक (संख्या जेएच 10 सीके 9283 ) को चारपहिया वाहन (संख्या जेएच 10 सीएफ 5678) ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन पर4 लोग सवार थे. हालांकि उन्हें मामूली चोट लगी है. वाहन पर सवार लोग तिलक समारोह में डिगवाडीह गए थे.
वापस सिंदरी लौटने के क्रम में ड्राइवर की आंख लग गई और वाहन ट्रक से जा टकराया. ट्रक पर सीमेंट लदा था और वह सड़क के किनारे खड़ा था.के कारण घटना हुई. सूचना मिले पर पर गोशाला ओपी प्रभारी विकास महतो सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे व कारण तलाशने में जुट गए. उन्होंने बताया कि दोनों ही गाड़ी सिंदरी की है. अब तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.
यह भी पढ़ें: धनबाद : अरमान बस मालिक की कार डिवाइडर से टकराई, चालक घायल

