इधर, झाड़ियों में पड़ा मिला अज्ञात महिला का शव
Godda : छठ महापर्व पर रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना पौडेयाहाट थाना क्षेत्र के बिरनिया गांव की है. बताया जाता है कि तांती टोला निवासी मनोहर कुमार तांती (30 वर्ष) रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिए जाने के बाद खाली पड़े तालाब में नहाने गए थे. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चले गए, फिर निकल नहीं पाए. घरवालों को इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव वाले के सहयोग से शव को को खोजने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से कहीं पता नहीं चला. सोमवार को काफी मशक्कत के बाद शव पानी से बाहर किया गया. मृत युवक बाहर मजदूरी करता था.
एक अन्य घटना में ललमटिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमा में रविवार की सुबह झाड़ियों से एक महिला का शच बरामद किया गया. मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना पर ललमटिया थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने शव के पास से एक थैले में रखा मोबाइल चार्जर व कुछ कपड़े बराबर किए हैं. पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : अर्घ्य देने छठ घाट गया था परिवार, 2 घरों से 8 लाख की संपत्ति चोरी