Govindpur (Dhanbad): धनबाद कोर्ट के अधिवक्ता साबलपुर निवासी हरे कृष्ण ठाकुर (71 वर्ष) का निधन शुक्रवार को हृदयाघात से हो गया. उनके दो पुत्र डीएसपी देवेंद्र कुमार एवं रविंद्र कुमार है. हरे कृष्ण ठाकुर की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था. वह वर्ष 1990 से धनबाद कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे.
उनके निधन की खबर सुनकर वरीय अधिवक्ता केडी शर्मा, देवेंद्र महतो, वीरेंद्र कुमार साव, पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह, सुभाष गिरि, नितेश गोप आदि पहुंचे.
उनके निधन पर बार काउंसिल सदस्य राधेश्याम गोस्वामी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, जया कुमार, कंसारी मंडल, मुस्लिम अंसारी, रम्मी रानी, अनूप साव, राजेश कुमार आदि ने संवेदना जताई है.