Dhanbad : धनबाद मंडल कारा में यूपी के शूटर अमन सिंह की हत्या, तेनुघाट जेल में गैंग ऑफ वासेपुर के औरंगजेब की मौत के बाद से जेल में बंद चर्चित आरोपियों को जान का खतरा सता रहा है. नीरज हत्याकांड के आरोपी चंदन सिंह की पत्नी मीनाक्षी सिंह के आवेदन के बाद अब पाकुड़ जेल में बंद गैंग ऑफ वासेपुर के बंटी खान ने जेल में जान का खतरा की आशंका व्यक्त की है गई है. बंटी खान की पत्नी वासेपुर कमर मखदूमी रोड निवासी सना परबीन ने इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत को आवेदन देकर अपने पति की जान की रक्षा की गुहार लगाई है. अदालत ने पाकुड़ जेल से रिपोर्ट तलब की है. अदालत को दिए गए आवेदन में सना परबीन द्वारा कहा गया है कि जब उसका पति धनबाद जेल में था तो वह बिल्कुल स्वस्थ था. यहां से पाकुड़ जेल स्थानांतरण किए जाने के बाद उसका स्वास्थ्य खराब होता गया. जेल प्रशासन द्वारा उसके पति का इलाज नहीं कराया जा रहा है. पाकुड़ जेल के डॉक्टर ने बंटी खान को रिम्स रेफर किया था, परंतु जेल प्रबंधन द्वारा डॉक्टर के निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है, ना ही जेल मैनुअल के अनुसार उसे खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद व बाघमारा महिला थाना होंगे अपग्रेड : डीआईजी
Leave a Reply