Dhanbad: एक साल पहले अपने घर में बिना बताए शादी कर रह रहे प्रेमी जोड़े ने महिला थाने में आत्मसमर्पण कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. कोर्ट मैरिज कर अपने-अपने घर में परिजनों को बिना बताए रह रहे थे युवक-युवती. मामले का खुलासा होने पर लड़की के घर वालों ने महिला थाने में जमकर हंगामा किया, इसके बाद किसी तरह पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
इसे पढ़ें- PM के साथ वर्चुअल बैठक में ममता बैनर्जी ने उठाया बकाया GST का मुद्दा
प्रेमी जोड़ी का प्यार चढ़ा परवान
दरअसल प्रेमी जोड़े का प्यार जब परवान चढ़ने लगा तो पिछले साल 2019 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद किसी को बिना कुछ बताए दोनों अपने-अपने घरों में रहने लगे. जब लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और करानी चाही तो इसका युवती ने विरोध किया.
छह साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्रेमी जोड़े के अनुसार दोनों का पिछले छह सालों से प्रेम संबंध चल रहा है. इसके बाद उन्होंने 2019 में शादी कर ली. शादी का खुलासा होने पर प्रेमी जोड़े के थाना पहुंचते ही लड़की के घर वालों ने महिला थाना में किया हंगामा किया. आपको बता दें कि धनबाद के मनईटांड़ और गांधीनगर के रहने वाले प्रेमी जोड़े का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर वालों के लगातार शादी के लिए दवाब दिए जाने के बाद दोनों बिना बताए धनबाद में कोर्ट मैरिज कर लिए और दोनों अपने-अपने घर में रहने लगे. जब लड़की के घर वालों ने दूसरी जगह शादी का दबाव डाला तो प्रेमी जोड़े ने महिला थाने में सुरक्षा की गुहार लगायी.
इसे पढ़ें-रांचीः कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से अनुपालन को लेकर चलेगा अभियान
इस बारे में महिला थाना प्रभारी ने कहा की दोनों प्रेमी जोड़े धनबाद के मनाइटांड़ और गांधी नगर के रहने वाले हैं. दोनों ने अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज किया है. पीआर बांड भरने के बाद प्रेमी जोड़े को घर भेज दिया जाएगा.
इसे देखें-