Dhanbad : आजसू छात्र संघ के बैनर तले पीके राय कॉलेज में मास्टर डिग्री यानी कि पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई फिर से शुरू कराने की मांग को लेकर जन आवेदन संग्रह और हस्ताक्षर अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति बिनोद बिहारी महतो को छात्र संघ ज्ञापन भी सौंपेगा.
इसे भी पढ़ें- लद जिहाद पर कानून लाने वाले राज्य संविधान ठीक से पढ़ लें – ओवैसी
पढ़ाई बंद होने से नाराज थे छात्र
मौके पर छात्र पीके रॉय कॉलेज में पीजी की पढ़ाई बंद किये जाने से नाराज थे. संघ के छात्रों ने बताया कि पिछले 34 वर्षों से पीके रॉय कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो रही थी, जिसे नए यूनिवर्सिटी बनने के बाद से बंद कर दिया गया है. ऐसे में छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- गुम्मापहाड़ी गांव के लोग झरना और डोभा से प्यास बुझाने के लिए मजबूर