Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बहुमंजिली इमारतों के निर्माण कार्य को लेकर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवा 8 फरवरी को समाहरणालय में धनबाद बिल्डर एसोसिएशन व दी कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाइ) के साथ बैठक हुई. डीडीसी ने कहा कि बिल्डिंग निर्माण करते समय सभी बिल्डरों को निर्धारित मानकों के अनुरूप बहुमंजिली इमारत का निर्माण करें. लोगों की सुरक्षा को लेकर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट व अन्य सुरक्षा मानकों का जमीनी स्तर पर पालन करें.
त्रुटि मिलने पर सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा लोगों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा. सभी सोसाइटी में फायर मॉक ड्रिल करें, जिससे वहां रहने वाले लोग फायर सिस्टम का इस्तेमाल कर सकें. साथ ही फायर फाइटिंग इक्विपमेंट आदि की जांच करने व त्रुटि मिलने पर सोसाइटी के अध्यक्ष व सचिव पर कार्रवाई का निर्देश दिया. आशीर्वाद टावर घटना का उल्लेख करते हुए अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि वहां फायर फाइटिंग सिस्टम मौजूद था. लेकिन आपाधापी, घटना से हतप्रभ व घबराकर लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर सके. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसीलिए सभी सोसाइटी के निवासियों को फायर फाइटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण देना चाहिए.
अग्निशमन वाहन को रास्ता मिलना चाहिए : लक्ष्मण प्रसाद
अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि जब आपातकाल की स्थिति होती है तो अग्निशमन वाहन फौरन घटनास्थल के लिए निकलता है. परंतु लोग अग्निशमन वाहन को रास्ता नहीं देते. ऐसे में घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हो जाता है और ज्यादा क्षति हो जाती है.
सभी सोसाइटी करें मॉक ड्रिल का आयोजन
उन्होंने बिल्डरों से मांग की कि जब बिल्डिंग बनाएं तो चारों तरफ इतनी जगह जरूर छोड़ें कि आपातकाल में अग्निशमन वाहन चारों तरफ जा सके और बड़ी घटना होने से रोक सके. उन्होंने बिल्डिंग में पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर रखने को कहा क्रेडाइ के अध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि निर्माण के बाद बिल्डर द्वारा सोसाइटी को बिल्डिंग हैंड ओवर कर दिया जाता है. उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए सभी सोसाइटी में मॉक ड्रिल का आयोजन करने तथा फायर फाइटिंग इक्विपमेंट का प्रशिक्षण देने का अनुरोध किया. धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अग्निशमन विभाग को हाईराइज बहुमंजिली इमारतों के लिए प्लेटफार्म व पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराना चाहिए.
बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, क्रेडाइ के अध्यक्ष अमरेश सिंह, धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनय कुमार सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह, प्रमोद अग्रवाल, अशोक पांडेय, राजेश कुमार सिंह, बसंत हिलीवाल, सुमन सिंह, सुशांत कुमार, शैलेश कुमार, रवि बुंदेला, विनोद कुमार सहित क्रेडाइ व धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे.






